दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 5 साल के उच्च स्तर पर
नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें लगभग पांच साल के उच्च स्तर 73.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत ने भी राष्ट्रीय राजधानी में नए रिकॉर्ड को छुआ।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 81.69 रुपये, 76.54 रुपये व 76.59 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गईं हैं।
इससे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व चेन्नई में उच्च स्तर पर कीमतें क्रमश: 74.10 रुपये (सितंबर 2013), 81.75 रुपये (जुलाई 2014), 77.88 रुपये (मई 2012), व 77.53 रुपये (मई 2012) प्रति लीटर रही थीं।
दिल्ली में डीजल की कीमत सोमवार को 64.69 रुपये प्रति लीटर रही।
मुंबई, कोलकाता व चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 68.89 रुपये, 67.38 रुपये व 68.24 रुपये रहीं।
डीजल की कीमतों में वृद्धि को प्रमुखता इसलिए मिलती है क्योंकि इसका इस्तेमाल खाद्य व कृषि उत्पादों के परिवहन में होता है और इसकी कीमतों में वृद्धि से खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ सकती है।
अमेरिका व चीन के बीच चल रहे कारोबारी तनाव व अमेरिका की ड्रिलिंग गतिविधि में गिरावट के कारण वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं।
ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत सोमवार को 69.75 डालर प्रति बैरल रही।