IANSUncategorized

टाटा मोटर्स की बिक्री 35 फीसदी बढ़ी

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| टाटा मोटर्स ने रविवार को कहा कि इस मार्च में उसकी बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 35 फीसदी बढ़ी है।

टाटा मोटर्स ने बीते महीने 69,440 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल 2016-17 में कंपनी ने 51,309 वाहन बेचे थे। एक बयान में यहां कंपनी ने कहा कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2017-18 में उसकी संचयी घरेलू बिक्री में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 23 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल 5,86,639 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि 2016-17 में 4,78,362 वाहन बिके थे।

कंपनी ने कहा, टाटा मोटर्स ने मार्च 2018 में 69,440 वाहन बेचे, जबकि मार्च 2017 में 51,309 वाहनों की बिक्री हुई थी। इस तरह पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च में बिक्री 35 फीसदी बढ़ गई, जोकि व्यावसायिक व यात्री वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल के कारण दर्ज की गई।

कंपनी के मुताबिक, पिछले साल मार्च में 35,876 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जो इस साल 37 फीसदी बढ़कर 49,174 हो गई।

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा, सरकार की ओर से अवसंरचना विकास पर जोर देने, ओवरलोडिंग पर रोक लगाने, सड़क निर्माण और खनन गतिविधियों में तेजी, ई-कॉमर्स से एफएमसीजी वस्तुओं की मांग बढ़ने से व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है।

घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों में पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले इस साल 31 फीसदी वृद्धि के साथ 20,226 वाहनों की बिक्री बीते महीने में हुई है। टियागो और टिगोर मॉडलों में जोरदार मांग रही। इसके साथ-साथ नेक्सन, हेक्सा की बिक्री में भी इजाफा हुआ।

कंपनी के मुताबिक, इस साल मार्च में मध्यम व हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 97 फीसदी, छोटे व्यावसायिक मालवाहकों व पिकअप में 52 फीसदी और यात्री वाहनों में 31 फीसदी, मध्यम व भारी व्यावसायिक वाहनों में 21 फीसदी की वृद्धि हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close