दलजीत सिंह बने नैटहेल्थ के नए प्रेसिडेंट
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)| फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के प्रेसिडेंट दलजीत सिंह को भारतीय हेल्थकेयर के प्रमुख निकाय नैटहेल्थ का प्रेसिडेंट चुना गया। उन्होंने डॉ. लाल पैथलैब्स लि. के चेयरमैन और एमडी डॉ. अरविंद लाल का स्थान लिया है।
नैटहेल्थ ने बुधवार को एक बयान में साल 2018-19 के लिए अपनी नई लीडरशिप टीम की घोषणा की। टेरुमो इंडिया प्राइवेट लि. के एमडी प्रोबीर दास को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मणिपाल हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. एच. सुदर्शन बल्लाल को वाइस प्रेसिडेंट, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लि. के एमडी और सीईओ रजीत मेहता को सचिव और आईक्यूवीआईए के महाप्रबंधक- दक्षिण एशिया अमित मुकिम को ट्रेजरार चुना गया है।
इस अवसर पर नैटहेल्थ के प्रेसिडेंट दलजीत सिंह ने कहा, ‘हमारी योजना वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज हासिल करने के ध्येय का सहयोग करने के लिए डिजिटल हेल्थ, फंडिंग और वित्तीयकरण, संचालनात्मक उत्कृष्टता जैसी महत्वपूर्ण पहलों पर अपने फोकस को जारी रखने की है।
नैटहेल्थ के महासचिव अंजन बोस ने कहा, हम अपनी नई लीडरशिप टीम का स्वागत करते हैं जो लोगों को फायदा पहुंचाने, हेल्थकेयर के प्रासंगिक समस्याओं को दूर करने और इस क्षेत्र की वृद्धि का समर्थन करने की ओर काम करना जारी रखेगी।