पिरामल फाइनेंस दिल्ली, एनसीआर में मुहैया कराएगी आवास ऋण
नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)| पिरामल फाइनेंस की अनुषंगी पिरामल हाउसिंग फाइनेंस ने मुंबई के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और एनसीआर में भी आवास ऋण व संपत्ति के एवज में कर्ज मुहैया करवाने संबंधी वित्तीय कारोबार शुरू किया है। कंपनी ने बुधवार को दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में अपनी शाखाएं खोलीं। कंपनी ने कहा कि पिरामल हाउसिंग फाइनेंस अपने रिटेल हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस के तहत दिल्ली-एनसीआर के रियल स्टेट डेवलपर्स को होम लोन, प्रोपर्टी पर लोन एवं छोटे विनिर्माण वित्तपोषण की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
पिरामल फाइनेंस व पिरामल हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक खुशरू जिजिना ने कहा, दिल्ली-एनसीआर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हम यहां अपनी हाउसिंग फाइनेंस पेशकशों को लॉन्च करके रोमांचित हैं। सितंबर 2017 में अकेले मुंबई महानगरीय क्षेत्र में इसके लॉन्च के बाद हमें उम्मीद है कि मार्च 2018 तक हमारा वितरित ऋण एवं स्वीकृत राशि 1,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। हमारी योजना मार्च 2019 तक अपने रिटेल एचएफसी एयूएम को तीन गुना करने की है।