हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 5.1 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)| हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की बिक्री में फरवरी में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को दी। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसने कुल 55,422 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कुल 52,734 वाहनों की बिक्री हुई थी।
हुंडई मेटर इंडिया के निदेशक (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, हाल में ही लांच किए गए आधुनिक प्रीमियम ब्रांड्स नई 2018 एलीट आई20, अगली पीढ़ी की वेरना के साथ सुपर पर्फामर पर्फेक्ट एसयूवी क्रेटा के मजबूत प्रदर्शन और स्थिर ब्याज दरों और ईधन कीमतों के कारण हुंडई ने 5.1 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है और कुल 44,505 वाहनों की बिक्री की है।
कंपनी ने बताया कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 44,505 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.1 फीसदी अधिक है।
हुंडई ने फरवरी में कुल 10,917 वाहनों की निर्यात किया, जबकि पिछले साल के समान महीने में कुल 10,407 वाहनों का निर्यात किया था।