‘सुपर 30’ के सेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)| फिल्म ‘सुपर 30’ की प्रोडक्शन टीम ने फिल्म के सेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रोडक्शन टीम नहीं चाहती कि फिल्म से जुड़ी किसी भी बात का खुलासा हो। फिल्म की विषयवस्तु के मद्देनजर एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिनेता ऋतिक रोशन इस फिल्म में पहली बार शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं।
कहानी की प्रमाणिकता को बनाए रखने के लिए फिल्म की टीम इसे वास्तविक स्थानों पर फिल्माना चाहती थी लेकिन स्टार ऋतिक रोशन की मौजूदगी के चलते यह संभव नही हो सका। टीम जब भी वास्तविक स्थानों पर शूटिंग की कोशिश करती तो सेट के आस-पास लोगों का हुजूम लग जाता था। ऐसे में वहां मौजूद लोग अपने पसंदीदा सुपरस्टार को मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते जिसके चलते ‘सुपर 30’ के अभिनेता का किरदार देखते ही देखते इंटरनेट पर फैल गया।
ऐसे में फिल्म के निर्माता अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं ताकि फिल्म से जुड़ी किसी और बात का खुलासा ना हो।
ऋतिक रोशन ‘सुपर 30’ में पहली बार एक बिहारी व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म का पहला दृश्य जारी होने के बाद ऋतिक रोशन को फिल्म की अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ गंगा के घाट पर देखा गया था। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ऋतिक रोशन एक पापड़ बेचने वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने अगली आधिकारिक घोषणा तक उनके दृश्य को गोपनीय रखने का फैसला लिया है।