जियो को ‘ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर मोबाइल सेवा’ का पुरस्कार
बार्सिलोना, 27 फरवरी (आईएएनएस)| यहां चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में प्रतिष्ठित ग्लोबल मोबाइल (ग्लोमो) अवार्डस 2018 के तहत दूरसंचार दिग्गज रिलायंस जियो इंफोकॉम (जियो) को उसके प्रौद्योगिकी भागीदार सिस्को के साथ ‘ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर मोबाइल सेवा’ का पुरस्कार मिला है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इसके अलावा कंपनी के जियो टीवी एप ने ‘बेस्ट मोबाइल वीडियो श्रेणी’ में पुरस्कार जीता है।
जियो की सराहना करते हुए संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा, यह राष्ट्रीय गौरव की बात है कि देश के एक अभिनव मोबाइल सेवा को सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर मान्यता मिली है।
सिन्हा ने आगे कहा, हम विशेष रूप से संतुष्ट हैं कि भारत इसके साथ वैश्विक डिजिटल नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
सिन्हा एमडब्ल्यूसी में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं और भारत के नए वैश्विक डिजिटल नेतृत्व पहल को बढ़ावा दे रहे हैं।
देश की दूरसंचार सचिव और दूरसंचार आयोग की अध्यक्ष अरुणा सुंदराजन ने कहा, हम खुश हैं कि दुनिया ने भारत के प्रौद्योगिकी नेतृत्व को मान्यता दी है और मैं उम्मीद करती हूं कि यह कई और प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों और नवोन्मेषकों को डिजिटल इंडिया मिशन में शामिल होने तथा 5जी की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।