Uncategorized

नवोन्मेषी प्रौद्योगिक इकाइयों को मिला ‘एजिस ग्राहम बेल अवार्ड’

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| प्रौद्योगिकी नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एजिस स्कूल ऑफ बिजनेस एंड टेलीकम्युनिकेशन ने सोमवार को देश में नवोन्मेषी कार्य करने वाले संस्थानों व उनकी पहलों को ‘एजिस ग्राहम बेल अवार्ड’ से नवाजा। एजिस स्कूल ऑफ बिजनेस एंड टेलीकम्यूनिकेशन के सीईओ भूपेश दहेरिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि देश में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग करने वालों की कमी नहीं है, लेकिन उनकी पहचान कर उन्हें मार्गदर्शन देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में नवाचार को अंजाम देने में भारतीय प्रतिभाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। अगर देश में उनको मान्यता मिले तो इस क्षेत्र में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि एजिस स्कूल ऑफ बिजनेस, डेटा साइंस और टेलीकॉम ने मिलकर एजिस ग्राहम बेल अॅवार्डस की स्थापना की है, जो टेलीफोन के जनक सर अलेक्जेंडर ग्राहम बेल को श्रद्धांजलि है। यह अॅवार्ड भारत में टेलीकॉम, इंटरनेट, मीडिया और एड्यूटेनमेंट (टाइम) तथा सोशल, मोबिलिटी, एनालिटिक्स, क्लाउड (एसएमएसी) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने और उद्यमिता व नवाचार को बढ़ावा देने के लक्षय से प्रेरित है।

एजिस ग्राहम बेल अवार्ड इनोवेशन इन वर्चुअल रियलिटी, सिम्यूलैनिस, इनोवेटिव स्मार्ट सिटी सोल्यूशन, रामबोल इंडिया, डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव, सी.डॉट, डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव, तेजस नेटवर्क्स, मोबाइल एप्लिकेशन फॉर सोशल गुड, असेंचर लैब्स, इनोवेशन इन एमहेल्थ, विप्रो टेक्नोलॉजीज, इनोवेटिव मोबाइल, टीवी एप, रिलायंस जियो, इनोवेटिव एंटरप्राइज सोल्यूशन, ईएसआरआई इंडिया टेक्नोलॉजीज,

इनोवेटिव एंटरप्राइज सोल्यूशन, इन्फायनम, सर्विस इनोवेशन व एयरटेल को दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close