Uncategorized

सरकार ने दी 13-अंकों वाले एम2एम सिम को मंजूरी, पहली जुलाई से होगा जारी

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)| दूर संचार विभाग (डीओटी) ने दूर संचार सेवा प्रदाताओं को मशीन से मशीन (एम2एम) सेवा आधारित 13 अंकों वाला सिम नंबर जारी करने की अनुमति दी है। यह नंबर 10 अंकों वाले नंबर के साथ चलेगा। डीओटी ने इस स्कीम को मंजूरी प्रदान करने के बाद इस संबंध में नौ फरवरी, 2018 को विभिन्न विभागों को पत्र जारी किए हैं।

एम2एम सेवा में पॉइंट ऑफ सेल मशीन या नवीनतम रेफ्रिजेटर जैसे इंटरनेट चालित डिवाइस सिम कार्ड के जरिए सूचना का संचार करते हैं। इस फैसले से मोबाइल फोन सिम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बैठक के दौरान, यह फैसला लिया गया कि 13अंकों वाले एम2एम नंबर योजना को एक जुलाई, 2018 से लागू किया जाएगा। इस तिथि से सभी नए एम2एम मोबाइल कनेक्शन के लिए 13 डिजिट वाले नंबर ही आवंटित किए जाएंगे।

डीओटी ने कहा कि सभी सेवा प्रदाताओं को अवश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि एक जुलाई, 2018 से पहले आईटी और अन्य संबंधित सिस्टम समेत उनका नेटवर्क 13 अंकों वाले सिम से जुड़ा हुआ है।

10 अंकों वाले एम2एम नंबर को 13 अंकों वाले एम2एम में बदलने का काम एक अक्टूबर, 2018 से शुरू होगा और 31 दिसंबर, 2018 को पूरा हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close