माइक्रोसॉफ्ट ने कॉर्टाना के गृह स्वचालन कौशल का किया विस्तार
सैन फ्रांसिस्को, 17 फरवरी (आईएएनएस)| तेजी से बढ़ते गृह स्वचालन के बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट का डिजिटल कॉर्टाना असिस्टेंट अब अधिक स्मार्ट होम डिवाइसों का समर्थन करेगा तथा आईएफटीटीटी से भी एकीकृत होगा। आईएफटीटीटी एक मुफ्त वेब-आधारित प्लेटफार्म है जो यूजर्स को अपने एप्स और सेवाओं से एक साथ जुड़ने में मदद करता है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि कॉर्टाना अब इकोबी, हनीवेल लिरिक, हनीवेल टोटल कनेक्ट कंफर्ट, एलआईएफएक्स, टीपी-लिंक कासा और जीनी का समर्थन करेगा।
विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस), आईफोन, एंड्रायड और हार्मन कार्डन जैसे डिवाइसों पर चलनेवाले कॉर्टाना से इन डिवाइसों को नियंत्रित भी किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, अपने इकोबी, हनीवेल लिरिक, या हनीवेल टोटल कनेक्ट को नियंत्रित करने के लिए कहें, ‘हे कॉर्टाना, लिविंग रूम का थर्मोस्टेट 72 डिग्री पर सेट कर दो’। कॉर्टाना को आप अपने वाईफाई से जुड़े एलआईएफएक्स बल्क को अपने मूड के हिसाब से पसंदीदा रंग का प्रकाश बिखेरने के लिए निर्देश दे सकते हैं।
अपने कनेक्टेड होम को डिजिटल असिस्टेंट के साथ सेटअप करने के लिए यूजर्स को विंडोज 10 या अपने फोन में कॉर्टाना एप को खोलकर उसमें नोटबुक पर क्लिक करना होगा तथा उसके बाद कनेक्टेड होम पर क्लिक करना होगा।