टेलीफोन ग्राहकों की संख्या दिसंबर में 0.40 फीसदी बढ़ी : ट्राई
नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2017 के दिसंबर में 119.06 करोड़ हो गई है, जो कि इसके पिछले महीने 118.58 करोड़ थी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े से यह जानकारी मिली है। शहरों में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2017 के दिसंबर में 68.48 करोड़ हो गई, जबकि नवंबर में यह 68.48 करोड़ थी।
समीक्षाधीन अवधि में शहरी और ग्रामीण ग्राहकों की संख्या में वृद्धि दर क्रमश: 0.49 फीसदी तथा 0.28 फीसदी रही।
इस अवधि में देश में टेलीफोन घनत्व बढ़कर 91.90 फीसदी हो गया, जोकि एक महीने पहले 91.61 फीसदी थी।
वायसलेस ग्राहकों (जीएसएम, सीडीएमए, एलटीई) की संख्या नवंबर तक 116.24 करोड़ थी, जो दिसंबर अंत तक बढ़कर 116.74 करोड़ हो गई। इसकी मासिक वृद्धि दर 0.43 फीसदी रही।
इस अवधि में देश में वायरलेस ग्राहकों का घनत्व 89.81 फीसदी से बढ़कर 90.11 फीसदी हो गया।
ट्राई ने बताया कि दिसंबर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के कुल 74.3 लाख अनुरोध मिले हैं।