Uncategorized

बीएचईएल को एनटीपीसी से 560 करोड़ का ऑर्डर मिला

मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)| भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (बीएचईएल यानी भेल) को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने के लिए 560 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को भेजे नियामक प्रपत्र में कंपनी ने कहा, भेल को उत्तर प्रदेश के दादरी स्थित एनटीपीसी के संयंत्र में फ्लू गैस डिसल्फूयराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति व स्थापना के लिए ऑर्डर मिला है।

इससे पहले, भेल ने 2008 में एफजीडी प्रणाली टाटा पावर के ट्रांबे यूनिट आठ में स्थापित की थी। साथ ही, एनटीपीसी के बोंगाईगांव परियोजना में भी भेल की ओर से एफजीडी प्रणाली इस समय लगाई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close