Uncategorized

जेडटीई ने फोल्डेबल, डबल स्क्रीन का स्मार्टफोन उतारा

बीजिंग, 14 फरवरी (आईएएनएस)| चीनी कंपनी जेडटीई ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में एक कार्यक्रम के दौरान दो परदों वाला स्मार्टफोन लांच किया है जिसे मोड़कर रखा जा सकता है। मतलब यह फोल्डेबल और डबल स्क्रीन वाला स्मार्ट फोन है।

काफी कीमती व नवीनतम डिजाइन वाले इस एक्सॉन-एम स्मार्टफोन में 5.2 इंच का स्क्रीन है इसे मोड़ने लायक टैबलेट के आकार का डिवाइस बनाया जा सकता है और खोलने पर इसके स्क्रीन को अलग-अलग तरीके से उपयोग में लाया जा सकता है।

इस प्रकार इसका इस्तेमाल विविध प्रकार्यो के साथ एक से अधिक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

जेडटीई के महाप्रबंधक(टर्मिनल) सैम्युअल सन ने मंगलवार को कहा, स्मार्टफोन का नया युग आ चुका है। एक्सॉन-एम स्मार्टफोन के प्रयोग की क्षमता के मामले में अकल्पित क्रांति की शुरुआत है और जेडटीई इसमें अग्रणी की भूमिका में है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close