Uncategorized

कार्डी बी को हिप-हॉप विधा पर गर्व

लॉस एंजेलिस, 12 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी गायिका कार्डी बी यह देखकर रोमांचित हैं कि संगीत की हिप-हॉप विधा संगीत उद्योग में छाई हुई है।

उन्होंने कहा, अमेरिका में मैं हमेशा म्यूजिक चार्ट देखती हूं। वहां हिप-हॉप हमेशा होता है। हम संगीत की दुनिया को नियंत्रित कर रहे हैं। हम फैशन की दुनिया को नियंत्रित करते हैं। अगर कोई अश्वेत शख्स कुछ पहनता है, तो हर कोई उस परिधान को पहनना चाहता है।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, रैपर का मानना है कि हिप-हॉप का प्रभाव हमेशा रहता है।

‘बोडेक येलो’ गीत की गायिका कार्डी (25) ने आई-डी पत्रिका को बताया, हम हमेशा अपनी छाप छोड़ते हैं, जब आप ओलंपिक खेल देखते हैं, हमेशा कौन जीतता है? अश्वेत लोग। हम सब कुछ जीतते है। हमारा बड़ा प्रभाव है। डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोग हमेशा हमें निचले स्तर का महसूस कराने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा, लेकिन, ठीक है, क्योंकि मैं जानती हूं कि सच क्या है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सरकार और रिपब्लिकन हमें ऐसा महसूस कराने की कोशिश करते हैं जैसे हम नहीं हैं, क्योंकि हम हैं। मैं सच जानती हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close