यात्री कारों की बिक्री जनवरी में घटी : सियाम
नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)| देश में यात्री कारों की बिक्री में जनवरी में गिरावट दर्ज की गई है। उद्योग के आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी में कुल 1,84,264 यात्री कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 जनवरी में कुल 1,86,596 यात्री कारों की बिक्री हुई थी।
हालांकि यात्री कारों की श्रेणी के अन्य उप-खंडों जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में जनवरी में 37.88 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 85,850 वाहनों की बिक्री हुई। वहीं, दूसरी तरफ वैन की बिक्री में 7.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 15,363 वाहनों की बिक्री हुई।
परिणामस्वरूप, घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री में जनवरी में 7.57 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और 2,85,477 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 की जनवरी में कुल 2,65,389 वाहनों की बिक्री हुई थी।