Uncategorized

बैंक पुनर्पूजीकरण से कर्ज उठाव बढ़ेगा : जेटली

नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)| वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि सरकारी बैंकों के पुनर्पूजीकरण से उनकी कर्ज देने की क्षमता में बढ़ेगी। जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं समझता हूं कि ऐसे संकेत मिलने लगे हैं कि यह (कर्ज उठाव) पहले ही शुरू हो गया है और यह अच्छा संकेत है और पुनर्पूजीकरण से बैंकों की क्षमता में भी सुधार होगा।

वह यहां भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

सरकार ने बैंकिंग प्रणाली की हालत सुधारने के लिए सरकारी बैंकों को 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी देने की योजना बनाई है।

वित्तमंत्री ने कहा, मैंने सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के निदेशक मंडल के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि पुनर्पूजीकरण से न सिर्फ बैंकों के कर्ज उठाव में बढ़ोतरी हुई है, बल्कि बांड बाजार को भी मजबूती मिली है।

जेटली ने शनिवार को आम बजट पर आरबीआई और सेबी के निदेशक मंडल के साथ बैठक की।

देश के राजकोषीय घाटे के बारे में जेटली ने कहा कि अगले साल राजस्व में बढ़ोतरी होगी, जिससे राजकोषीय घाटा घटेगा।

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त करते हुए पटेल ने कहा, हमने हाल में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी तथा मुद्रास्फीति को देखते हुए ही प्रमुख ब्याज दरों की कीमतों में कोई कटौती नहीं करने का फैसला किया था। कच्चे तेल की कीमतों का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। कुछ महीने पहले लोग कह रहे थे कि अब इसके दाम 40-45 डॉलर से ऊपर कभी नहीं जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close