Uncategorized

बिमल रॉय की फिल्मों से प्रेरित हूं : निर्माता प्रेरणा

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)| फिल्म ‘पैडमैन’ की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का कहना है कि वह उस प्रकार के सिनेमा पर विश्वास करती हैं, जिसके लिए दिवंगत फिल्म निर्माता बिमल रॉय पहचाने जाते हैं।

बिमल रॉय ‘सुजाता’ और ‘बंदिनी’ जैसी सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

क्रिअर्ज एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड की प्रमुख प्रेरणा अरोड़ा ‘पैडमैन’ से पहले समाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्म ‘टॉयलेट -एक प्रेम कथा’ का निर्माण कर चुकी हैं।

उन्होंने यहां एक साक्षात्कार में कहा, मैं सामान्य रास्ता अपनाना नहीं चाहती जो हर कोई करता है। मैं अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हूं क्योंकि इससे आपकी लोगों के बीच पहचान बनती है।

उन्होंने कहा, फिल्म उद्योग बहुत प्रतिस्पर्धात्मक क्षेत्र है और इससे भी ज्यादा, मैं हमेशा बिमल रॉय की फिल्मों जैसे सिनेमा में विश्वास रखती हूं। उन्होंने ‘सुजाता’ या ‘बंदिनी’ जैसी फिल्मों का समर्थन किया, जो उस समय सामाजिक रूप से प्रासंगिक थीं। मैं हमेशा से फिल्म निर्माण की उनकी शैली से प्रभावित रही हूं और उन्हीं के रास्ते पर चलना चाहती हूं।

इन दिनों वह परी, परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण, केदारनाथ, फन्ने खां और ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ समेत कई फिल्मों पर काम कर रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close