‘ख्वाबों का सफर’ का पुस्तक में रूपांतरण सराहनीय : महेश भट्ट
मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)| फिल्मकार महेश भट्ट के टेलीविजन शो ‘ख्वाबों का सफर’ का इसी नाम से एक पुस्तक में रूपांतरण किया गया है और वह इसे ‘सराहनीय’ मानते हैं। महेश भट्ट ने कहा, ‘ख्वाबों का सफर’ एक ऐसी परियोजना है, जिसने मुझे अपने सिनेमा के समृद्ध इतिहास की जानकारी दी और मुझे यकीन है कि यह पाठकों को भी प्रभावित करेगी। एपिक (चैनल) द्वारा इस सीरीज को एक पुस्तक में रूपांतरित किया जाना वाहवाही योग्य और प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा, पुस्तक में फिल्म निर्माण की यात्रा का सच्चा रहस्योद्घाटन किया गया है और यह भारत में फिल्म निर्माण के क्षेत्र के दिग्गजों के प्रति एक श्रद्धांजलि है।
‘ख्वाबों का सफर’ 13-एपिसोड की श्रृंखला है, जिसमें प्रतिष्ठित सितारों, नामी गिरामी फिल्म स्टूडियोज आदि की जानकारी दी गई है।
पुस्तक में बॉलीवुड के शीर्ष 13 स्टूडियोज – प्रभात फिल्म कंपनी (1929) और फिल्मालय (1958) की कहानियां हैं।
यह शो एपिक चैनल पर प्रसारित किया जाता था और भट्ट इसकी मेजबानी करते थे।
यह पुस्तक ई-कॉमर्स मंचों और बुकस्टोर्स पर उपलब्ध है।