Uncategorized
दोहा बैंक की मुंबई शाखा चेन्नई स्थानांतरित
चेन्नई, 9 फरवरी (आईएएनएस)| कतर स्थित मुख्यालय वाले दोहा बैंक ने अपनी मुंबई शाखा को चेन्नई स्थानांतरित कर दिया और शुक्रवार को कहा कि वह व्यापार के कॉरपोरेट और खुदरा खंड पर ध्यान देगी।
दोहा बैंक समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, भारत में हम कॉरपोरेट और खुदरा कारोबार पर ध्यान देंगे। हम तमिलनाडु और कतर के बीच द्विपक्षीय कारोबार की सुविधा प्रदान करेंगे।
वह यहां अपनी शाखा के स्थानांतरण के बाद उसका उद्घाटन करने आए थे।
सीतारमण के मुताबिक, कतर साल 2022 में फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और इससे तमिलनाडु के उद्यमों को बहुत सारे निवेश के अवसर उपलब्ध होंगे।
बैंक शाखा को स्थानांतरित करने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने इसका जवाब देने से इन्कार कर दिया।
दोहा बैंक की अब मुंबई, कोच्चि और चेन्नई में एक-एक शाखा है।