Uncategorized

इंदिरा नुई आईसीसी की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक

दुबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)| पेपसिको की चैयरमैन इंदिरा नुई को शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया है।

नुई जून-2018 में आईसीसी के साथ जुड़ेंगी। आईसीसी ने सर्वसम्मति से उन्हें यह पद दिया है।

स्वतंत्र निदेशक का कार्यकाल दो साल का है। इसके बाद हालांकि उसे दो-दो साल के लिए दो बार तक बढ़ाया जा सकता है।

महिला स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने का फैसला आईसीसी की जून-2017 में हुई बैठक में लिया गया था जिसका मकसद खेल को वैश्विक स्तर पर फैलाना है।

आईसीसी के चैयरमेन शशांक मनोहर ने कहा, हम इंदिरा का आईसीसी में स्वागत करते हैं। एक और स्वतंत्र निदेशक, खासकर जो महिला हैं, यह खेल की प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मजबूत कदम है। इंदिरा जैसी योग्यता वाली शख्सियत होना खेल के लिए अच्छा है।

नुई ने कहा, मैं क्रिकेट को प्यार करती हूं। मैंने छोटी उम्र में और कॉलेज में इस खेल को खेला है। इस खेल ने मुझे टीमवर्क, अखंडता, सम्मान और स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा के बारे में सिखाया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close