Uncategorized
आईओसी अध्यक्ष ने थामी शीतकालीन ओलम्पिक टॉर्च
सियोल, 9 फरवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में हो रहे 2018 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले ओलम्पिकटॉर्च रिले में हिस्सा लिया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फेंसिंग में चैंपियन रह चुके बाक ने रिले के अंतिम दिन टॉर्च थामी।
बाक ने कहा, मैं सातवीं बार टॉर्च रिले में भाग ले रहा हूं लेकिन हर बार ऐसा लगता है कि यह पहली बार है। यह बहुत विशेष और भावुक क्षण है।
बाक ने प्योंगचांग की ओलंपिक आयोजन समिति के प्रमुख ली ही-बीम से ओलम्पिक टॉर्च प्राप्त की और इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मिरोस्लाव लैजकाक को सौंपने से पहले 200 मीटर तक लेकर दौड़े।
शीतकालीन ओलम्पिक खेल 25 फरवरी को समाप्त होंगे।