राजनीतिक गठबंधन कलाकारों के चयन जैसा नहीं : कमल हासन
चेन्नई, 8 फरवरी (आईएएनएस)| अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने गुरुवार को कहा कि राजनीतिक गठबंधन किसी फिल्म के लिए कलाकारों का चयन करने जैसा नहीं है।
हासन ने कहा वह और रजनीकांत सोचेंगे कि दोनों हाथ मिलाएं या नहीं। तमिल पत्रिका ‘आनंद विकातन’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ में कमल हासन ने कहा कि वह रजनीकांत के साथ समझौता करने के सवाल का सामना कर रहे हैं।
हासन ने कहा, हर व्यक्ति के दिमाग में एक अलग कहानी चल रही है। यह एक पार्टी की नीति है कि वह तय करेगी कि जनता के लिए क्या अच्छा है..कोई अकेला फैसला नहीं कर सकता।
हाल ही में, रजनीकांत ने एक राजनीतिक पार्टी बनाने व विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह समय बताएगा कि वह व कमल हासन साथ गठजोड़ करेंगे या नहीं।
हासन ने कहा कि पहले दोनों को पार्टी बनाने दें और अपनी नीतियां घोषित करने दें। इसके बाद देखेंगे कि उनकी नीतियां मिलती हैं या नहीं। इसके बाद दोनों को सोचना होगा कि कि उन्हें हाथ मिलाना चाहिए या नहीं।