Uncategorized

ऑटो एक्सपो : महिंद्रा ने ई-वाहन कांसैप्ट्स उतारे

नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को एक इलेक्ट्रिक बस ‘ई-कॉस्मो’, एक टू-सीटर इलेक्ट्रिक पॉड ‘यूडो’, एक लिथियम-ऑयन बैटरी संचालित तिपहिया ‘ट्रेयो’ और देश के पहले इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी ‘ईकेयूवी 100’ के समेत इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के कांसैप्ट्स की श्रृंखला का अनावरण किया।

अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के अलावा कंपनी ने देश के पहले कंवर्टिबल एसयूवी ‘टीयूवी स्टींगर’ और सांगयोंग मोटर का नया ‘जी4 रेक्सटन’ का अनावरण किया, जिसे भारत में नए ब्रांड नाम के साथ लांच किया जाएगा।

कंपनी ने ये अनावरण 14वें ऑटो एक्सपो के प्री-ओपन आयोजन में की।

‘ऑटो एक्सपो – द मोटर शो’ का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में नौ से 14 फरवरी तक किया जा रहा है।

हालांकि बुधवार और गुरुवार का दिन मीडिया और प्रदर्शकों के लिए आरक्षित रखा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close