आईएफसीआई का घाटा बढ़कर 176.87 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुई तिमाही में सरकारी कंपनी आईएफसीआई का घाटा बढ़कर 176.87 करोड़ रुपये हो गया, जोकि एक साल पहले की समान तिमाही में 45.17 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने सोमवार को नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय में हल्की वृद्धि दर्ज की गई और यह 655.53 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान यह 635.55 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के फंसे हुए कर्ज (बैड लोन) में तेज वृद्धि हुई जो कि 411.49 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही के दौरान यह 139.87 करोड़ रुपये था।
आईएफसीआई का शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 2.17 फीसदी गिरकर 24.80 रुपये पर बंद हुआ। आईएफसीआई अवसंचरना परियोजनाओं को कर्ज मुहैया कराती है।