जेब्रोनिक्स ने 6,999 रुपये में उतारा नेपट्यून वायरलेस हेडफोन
नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी जेब्रोनिक्स ने सोमवार को वायरलेस हेडफोन नेपट्यून लांच किया है, जो हाई-एंड चिपसेट और रिदमिक एलइडी लाइट्स से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।
इस डिवाइस में लेदर कवर्ड हेडबैंड है और यह 10 घंटों का प्लेबैक टाइम मुहैया कराता है। इसका अतिरिक्त नरम गद्देदार कुशन आसपास की आवाजों को रोकता है।
जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोषी ने एक बयान में कहा, इसमें संगीत की गुणवत्ता सराहनीय है, जिसका श्रेय इसके हाईटेक और बेहतर गुणवत्ता वाले तकनीकी घटकों को जाता है। हमने उन्नत वायरलेस चिप के माध्यम से बैटरी लाइफ में भी सुधार किया है।
नेपट्यून में हैंडफ्री कॉल प्रणाली और मीडिया कंट्रोल बटन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक उच्च श्रेणी का माइक्रोफोन भी लगा है।
इस हेडफोन में वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए ऑक्स कनेक्टिविटी दी गई है। यह देश की सभी प्रमुख खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।