‘कॉमेडी हाई स्कूल’ में रानी के स्वागत का इंतजार : राम कपूर
मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)| हास्य टीवी शो ‘कॉमेडी हाई स्कूल’ के मेजबान अभिनेता राम कपूर ने कहा कि वह और उनकी टीम शो में एक विशेष अतिथि के रूप में अभिनेत्री रानी मुखर्जी के आने का इंतजार कर रही है। राम ने बयान में कहा, पूरी टीम प्रतिभाशाली रानी मुखर्जी का की बड़ी प्रशंसक है और शो में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। हमें यकीन है कि यह पूरी तरह से मनोरंजन से भरी कड़ी होगी।
रानी डिस्कवरी जीत चैनल के आने वाले शो में अपनी फिल्म ‘हिचकी’ का प्रचार करने आएंगी।
खबरों के अनुसार, रानी इस शो के पहली कड़ी का हिस्सा बन बनने वाली थीं, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से इस योजना को रद्द करना पड़ा था, जिसमें सलमान खान भी नजर आने वाले थे।
चैनल के एक प्रवक्ता ने कहा, मीडिया में अटकलें थीं कि बीमार होने के कारण रानी को कॉमेडी हाई स्कूल की शूटिंग से आखिरी मिनट में बाहर होना पड़ा और हमने उनके स्थान पर सलमान खान को लिया है।
एक बयान के अनुसार, एक अच्छे पेशेवर की तरह रानी ने हमें एक दिन पहले ही बता दिया कि वह शूट करने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि उनकी पीठ की चोट ठीक होने में कुछ और समय लगेगा। सलमान खान हमेशा कॉमेडी हाई स्कूल के लॉन्च एपिसोड को शूट करने के लिए तैयार थे। हम यह सुनकर बहुत प्रसन्न हैं कि रानी अब बिल्कुल ठीक हैं और वह जल्द ही इस शो में नजर आएंगी।
राम के साथ ही गोपाल दत्त, परितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता इस शो का हिस्सा हैं। यह 17 फरवरी से प्रसारित होगा।