Uncategorized

डासॉल्ट सिस्टम्स ने ऑनलाइन ‘3डीएक्सपीरिएंस मार्केटप्लेस’ उतारा

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)| वैश्विक 3डी एक्सपीरिएंड दिग्गज डासॉल्ट सिस्टम्स ने ‘3डीएक्सपीरिएंस मार्केटप्लेस’ लांच किया है, जो औद्योगिक सेवाओं और कंटेंट प्रदाताओं के लिए ऑनलाइन इकोसिस्टम है।

क्लाउड-आधारित मार्केटप्लेस डिजिटल डिजायन, इंजीनियरिंग और विनिर्माण लेन-देन के लिए नया ट्रेडिंग प्लेटफार्म है।

इसमें 500 से ज्यादा मशीनों के साथ 50 डिजिटल उत्पादक और 3 करोड़ घटकों के साथ 600 आपूर्तिकर्ता हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कदम से उसे डिजाइन और विनिर्माण विनिर्देशों की पुनरावृत्ति करने में सक्षम बनाएगा, यह सुनिश्चित करेगा कि कोई उत्पाद या उसका हिस्सा निर्मित किया जासके, और गलतियों और जोखिम को कम करेगा।

डासॉल्ट सिस्टम्स के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बर्नाड चार्ल्स ने कहा, 3डीएक्सपीरिएंस प्लेटफार्म पर आधारित ‘मार्केटप्लेस’ आपूर्ति श्रृंखला को मूल्य श्रंखला में बदल देगा, जिसमें एक एकल, आभासी, सामाजिक उद्यम, व्यवसाय करने का नया तरीका, नवोन्मेष और उद्योग में मूल्य सृजन शामिल है।

‘मार्केटप्लेस’ केवल बटन के एक क्लिक से किसी उत्पाद का 3डी प्रिटिंग बनाकर ग्राहक के घर तक पहुंचाएगा।

डासॉल्ट सिस्टम्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सामसन खाऊ ने कहा, यह समाधान सभी प्रकार के व्यवसायों लिए उपयोगी होगा, चाहे वह छोटे उद्यम हो या बड़े उद्यम हों।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close