राजिम कुंभ : नदी बचाने को दौड़ा छत्तीसगढ़
राजिम, 3 फरवरी (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम में शनिवार को नदियों के संरक्षण, संवर्धन और स्वच्छता को लेकर नदी मैराथन का आयोजन किया गया।
इसमें पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 12 हजार से ज्यादा विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने शिरकत की। सुबह 7.30 बजे आयोजित मैराथन दौड़ का शुभारंभ धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन में प्रदेश के बस्तर, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलोदाबाजार, भाटापारा सहित धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है, जिसमें मैराथन दौड़ एक आहूति का काम करेगी। मंत्री अग्रवाल ने सभी धावकों को 7 फरवरी संत-समागम के उद्घाटन अवसर पर 2.50 लाख दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम और 8 फरवरी को 15 सौ सामूहिक शंखनाद समारोह में शामिल होने लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि नदी मैराथन आयोजन का मुख्य उद्देश्य नदियों को संरक्षण करना तथा स्वच्छ बनाए रखना है। कहा कि नदी को सुरक्षित रखने के लिए हम सबकी भागीदारी जरूरी है। मंत्रीजी ने सभी धावकों को शुभकामनाएं देते हुए नदी संरक्षण व संवर्धन की शपथ दिलाई। इसके बाद धावकों को क्रम अनुसार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ के बाद विजयी प्रतिभागियों को मुख्य मंच स्थल पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में नगद राशि का इनाम बैंक के माध्यम से उनके खाते में दिया जाएगा।
पांच किलोमीटर महिला ओपन मैराथन (उम्र 20 वर्ष से अधिक) में कुमारी रुक्मणि साहू प्रथम, कृतिका पोयाम द्वितीय और भिमेश्वरी ठाकुर तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह पुरुष वर्ग ओपन मैराथन (20 वर्ष से अधिक) में गुलाबचंद प्रथम, देवेंद्र निषाद द्वितीय और युधिष्ठिर साहू तृतीय स्थान पर रहे।