बीएसई का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में 11 फीसदी बढ़ा
मुंबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)| देश के अग्रणी शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 11.8 फीसदी बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष 2017-18 की समीक्षाधीन तिमाही में शेयर बाजार का कुल कारोबारी शुद्ध मुनाफा 58.67 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 52.77 करोड़ रुपये था।
बीएसई के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में शेयर बाजार का कुल कारोबार पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 45.48 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 125.70 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में शेयर बाजार का कारोबार 86.40 करोड़ रुपय रहा था।
बीएसई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, बीएसई के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।