Uncategorized
सरकार एआई में अनुसंधान प्रयासों को बढ़ावा देगी : जेटली
नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), बिग डाटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और रोबोटिक्स जैसी प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्रयासों की घोषणा की।
जेटली ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा, नीति आयोग नए युग की प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत करेगा। विज्ञान विभाग भी साइबरस्पेस के लिए एक मिशन की शुरुआत करेगा।