भारत में महिला, पुरुष कर्मियों को समान वेतन का लक्ष्य हासिल : एडोब
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)| अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में महिला व पुरुष कर्मचारियों को एक समान वेतन देने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है। दिसंबर 2017 में एडोब ने अमेरिका में महिला व पुरुष कर्मचारियों को एक समान वेतन देने का लक्ष्य हासिल होने की बाबत घोषणा करते हुए भारत में इस लक्ष्य को प्राप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई थी।
एडोब के ग्राहक व कर्मचारी अनुभव मामलों के विभाग में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डोन्ना मारिस ने कहा, हम पुरष व महिलाओं के वेतन में समानता के महत्वपूर्ण लक्ष्य की अपनी प्रतिद्धता की तरफ बढ़ रहे हैं जिससे सबको समान विकास के अवसर मिलेंगे।
एडोब इंडिया में कर्मचारी अनुभव मामले देख रहे वाइस प्रेसिडेंड अब्दुल जलील ने कहा, हमारा मानना है कि समानता के स्तर पर कर्मचारी बेहतर प्रदर्शन करते हैं औ भारत में उस स्तर का लक्ष्य पाकर हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
एडोब सॉफ्वेटयर का भारत में बड़ा कारोबार है और इसके नोएडा और बेंगलुरु स्थित कार्यालय में 5,500 कर्मचारी कार्यरत हैं।