रिलायंस पॉवर के मुनाफे थोड़ी बढ़त
मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुई तिमाही में रिलायंस पॉवर ने मुनाफे में वृद्धि दर्ज की है और यह 280 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 276 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में मुनाफे में गिरावट दर्ज किया है, जो 784 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में यह 888 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय साल-दर-साल आधार पर 11 फीसदी गिरकर 2,495 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान यह 2,778 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने यहां एक बयान में तीसरी तिमाही के दौरान परिचालन संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 3,960 मेगावाट की सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) ने 827.4 करोड़ यूनिट बिजली पैदा की, जिसका प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 95 फीसदी रहा।
उत्तर प्रदेश में कंपनी के 1,200 मेगावाट के रोसा पावर प्लांट ने 193.8 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो कि 73 फीसदी पीएलएफ पर काम कर रहा है, महाराष्ट्र में बुटीबोरी बिजली संयंत्र ने 106.1 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो 80 फीसदी पीएलएफ पर काम कर रहा है।
तीसरी तिमाही के दौरान स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में, राजस्थान में धुरसर में रिलायंस पावर के 100 मेगावाट की सोलर पावर परियोजना ने 2.7 करोड़ यूनिट बिजली पैदा की, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यहां 2.1 करोड़ यूनिट बिजली पैदा हुई थी। यह संयंत्र 80 फीसदी पीएलएफ पर काम कर रहा है।