Uncategorized

मानद सीजर अवार्ड ग्रहण करेंगी पेनेलोपे क्रूज

पेरिस, 30 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेनिश अभिनेत्री पेनेलोपे क्रूज 43वें सीजर अवार्ड्स के दौरान ‘फ्रांसेज एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंट टेकनीक्स ऑफ सिनेमा’ द्वारा सम्मानित की जाएंगी। सीजर अवार्ड्स को एक तरह से फ्रांस का ऑस्कर अवार्ड माना जाता है, जो दो मार्च को यहां आयोजित होगा। एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंट टेकनीक्स ऑफ सिनेमा के अध्यक्ष अलाइन टेरजियान ने ‘वैराइटी डॉट कॉम’ को दिए एक बयान में कहा, पेनीलोपे क्रूज के पास अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के साथ ही छोटी फिल्मों से भी छा जाने व चमकने की प्रतिभा है..चाहे वह रिडली स्कॉट, रॉब मार्शल, केनेथ ब्रनाग, सर्जियो कैस्टेलिट्टो, फर्नाडो ट्रएबा हो या अशगर फरहादी, जिनके साथ हाल में उन्होंने फिल्म ‘एवरीबडी नोज’ पूरी की है, जो मई में रिलीज होगी।

क्रूज ने 2008 में वुडी एलन की फिल्म ‘विक्की क्रिस्टिना बार्सीलोना’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का आस्कर पुरस्कार जीता था। इस फिल्म के लिए उन्होंने बाफ्टा अवार्ड भी जीता था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close