वैश्विक कलाकार राजस्थान में देंगे प्रस्तुति
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)| राजस्थान के जैसलमेर में एनसेंबल क्विनेटिक, नीदरलैंड का बैंड, टे्टसीओ सिस्टरस, कनैडियन म्यूजिक ग्रुप, इजराइली म्यूजीशियन, डेल्ही 2 डबलिन, ध्रुव विश्वनाथ और बारमर ब्वॉयज एक बहु-सांस्कृतिक संगीत समारोह आयोजित करेंगे। आयोजकों के बयान के अनुसार, वर्ष 2012 की शुरुआत के बाद 2014 में दूसरा संस्करण था और अब इसका तीसरा संस्करण 23 से 25 फरवरी तक होगा।
दरअसल, राजस्थान में तीन दिवसीय रेगिस्तान शिविर चलेगा, जहां लोगों को संगीत, कला, सिनेमा और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा।
यह समारोह तीन चरणों में होगा- मोरियो, जो रॉक, पॉप, हिप-हॉप और विश्व संगीत का प्रदर्शन करेंगे। बिराखा (बारिश) थीम पर झंडी करतब का प्रदर्शन करने वाले कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे। यह कार्यक्रम दोपहर से सूर्यास्त तक चलेगा। साथ ही अम्मारा (शाइनिंग स्टार) डीजे के साथ अभिनय का प्रदर्शन करेंगी।
समारोह के दौरान थिएटर के बजाय खुले मैदान में फिल्में भी दिखाई जाएंगी।