सीजीएसटी संग्रह एसजीएसटी के बराबर पहुंचा : आर्थिक सर्वेक्षण
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) संग्रह और राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) संग्रह के बीच का अंतर घट रहा है। आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 में यह जानकारी दी गई है। संसद पटल पर सोमवार को रखे गए आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, वर्तमान ‘सीजीएसटी संग्रह एसजीएसटी संग्रह के ठीक नीचे चल रहा है।’
वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में पेश किए गए सर्वेक्षण में कहा गया है, सीजीएसटी संग्रह एसजीएसटी संग्रह के ठीक नीचे चल रहा है। (बनावट लिहाज से दोनों को समान होना चाहिए), क्योंकि पुराने उत्पाद शुल्क और सेवा कर के मामले में अप्रयुक्त ऋण का एक बड़ा स्टॉक उपलब्ध है। इसमें समय के साथ गिरावट आने की उम्मीद है।
रपट में कहा गया है, स्थिर स्थिति में, सीजीएसटी संग्रह को एसजीएसटी संग्रह के बराबर होना चाहिए। इसके खिलाफ हमें आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर) को समायोजित करने की जरूरत है, जिसके अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।