Uncategorized
स्पेसएक्स का फॉल्कन हेवी फरवरी में लॉन्च होगा
वाशिंगटन, 28 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेसएक्स का हेवी-लिफ्ट रॉकेट फॉल्कन हेवी की पहली उड़ान अब फरवरी की शुरुआत में होगी। यह रॉकेट अधिक वजनी उपकरण ले जाने में सक्षम है।
स्पेसएक्स के संस्थापक इलॉन मस्क ने ट्वीट किया, फॉल्कन हेवी की पहली उड़ान छह फरवरी को केप केनेडी के अपोलो प्रक्षेपण केंद्र 39ए से होने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फॉल्कन हेवी ने बुधवार को कई बार स्थगित होने के बाद केनेडी स्थित प्रक्षेपण केंद्र से अपना रणनीतिक परीक्षण पूरा कर लिया था।
फाल्कन हेवी दोबारा उपयोग में लाया जाने वाला अत्यधिक भार ले जाने में सक्षम प्रक्षेपण वाहन है। इसे नासा के सैटर्न वी के बाद दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट माना जाता है।