जीवनशैली

पेरिस हॉट कॉत्यूर वीक में हिस्सा लेगा भारतीय ब्रांड एकाया

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)| बनारसी कपड़ों में क्रांति लाने के लिए पहचाना जाने वाला भारतीय ब्रांड एकाया पेरिस हॉट कॉत्यूर वीक में हिस्सा लेगा, जो सॉफटेल ले फॉबोर्ग में 25 फरवरी तक चलेगा। साल 2013 से आयोजित हो रहे कार्यक्रम में दुनियाभर के मशहूर डिजाइनर भाग लेते हैं और ब्रांड की प्रतिनिधि इस बात से बेहद उत्साहित हैं।

एकाया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पलक शाह ने आईएएनएस को बताया, 2013 से हर साल, हॉट कॉत्यूर वीक के दौरान, फेडरेशन फ्रैंकेज दि ला क्रिएशन कॉत्यूर सुर मीसुर-पेरिस एक वार्षिक कार्यक्रम आयोजित करता है, जो फैशनेबल पेरिस में दुनिया के बेहतरीन डिजाइनरों की साझेदारी के साथ उनके ज्ञान व योग्यता को पेश करता है।

फेडरेशन फ्रांस के फैशन उद्योग में मशहूर डिजाइनरों जैसे सोफी कैस्टाग्नेटी, ऑरेली डिलन, मिरना एल-हेज और निको थिबॉल्ट फ्रैसिओनी को पेश करेगा।

पलक ने कहा, साल 2018 के लिए फेडरेशन एकाया के सहयोग से खास तौर पर तैयार किए ‘कूसु डिओर मैजिकल वीविंग’ को सॉफटेल ली फॉबोर्ग में पेश कर रहा है, जिसके डिजाइन्स जो भारतीय वस्त्र के शिल्प कौशल की महारत को दर्शाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह साझेदारी भारतीय फेब्रिक्स को फ्रांस के फैशनेबल कपड़ों और विवाह उद्योग का हिस्सा बनने में मदद करेगी। फेडरेशन के 14 सदस्यों ने फेब्रिक का बेहतरीन इस्तेमाल किया है और उन्हें नया रूप दिया है। प्रदर्शनी में सम्मानित भागीदार अतिथि के रूप में अमेरिकी डिजाइनर कॉलीन क्वेन को आमंत्रित किया गया है।

डिजाइन के बारे में बात करते हुए पलक ने कहा कि एकाया ने थीम को ध्यान में रखते हुए हाथ की बुनाई वाले कपड़े से बने शाही आइवरी रंग का विशेष कैप्सूल कलेक्शन तैयार किया है, जिसमें ब्रांड ने जरी के साथ सिल्क, कॉटन, जॉर्जेट, शिफॉन, ऑरगेंजा, मशरु सिल्क और हाथ से कढ़ाई वाले चिकनकारी को शामिल किया है।

एकाया की स्थापना भरत शाह और उनकी बेटी पलक ने की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close