‘अय्यारी’ की टीम गणतंत्र दिवस पर वाघा बॉर्डर पहुंची
मुंबई , 27 जनवरी (आईएएनएस)| गणतंत्र दिवस के मौके पर अय्यारी के निर्माता के साथ फिल्म की स्टारकास्ट ने वाघा बॉर्डर पर स्थित सीमा सुरक्ष बल (बीएसएफ) शिविर का दौरा किया। नीरज पांडे, शीतल भाटिया ने मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह और पूजा चोपड़ा के साथ इस साल एक अनूठे तरीके से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।
गणतंत्र दिवस की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई और अय्यारी की टीम को इस शुभ उत्सव का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित किया गया।
चूंकि ‘अय्यारी’ सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए यह भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने का एक आदर्श तरीका था। इससे पहले अय्यारी की टीम ने जैसलमेर में बीएसएफ शिविर का दौरा किया था, जहां सभी ने जवानों के साथ समय बिताया था।
बेबी, ए वेडनेसडे, स्पेशल 26, एम एस धोनी : एन अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों के बाद नीरज पांडे 2018 की पहली जासूसी थ्रिलर ‘अय्यारी’ के साथ वापसी कर रहे हैं।
इस फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, रकुल प्रीत, पूजा चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे कलाकरों ने भूमिका निभाई है। फिल्म 9 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी।