Uncategorized

तेलंगाना के मंत्री विश्व आर्थिक मंच में निवेशकों से मिले

हैदराबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में शामिल होने वाला भारत का सबसे नया राज्य तेलंगाना दावोस में निवेशकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है। तेलंगाना के सूचना प्रोद्यौगिकी एवं उद्योग मंत्री के.टी. रामा राव की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न शीर्ष कंपनियों और व्यापारी नेताओं से दावोस में मुलाकात की है।

डब्ल्यूईएफ के राज्य मंडप में, प्रतिनिधियों ने निवेशकों से मुलाकात की और हैदराबाद व राज्य के अन्य क्षेत्रों में विशाल अवसरों के बारे में बताया।

राव ने नोवार्टिस के सार्वजनिक मामले व वैश्विक प्रमुख पेट्रा लॉक्स से मुलाकात की। राव ने इस बारे में ट्वीट कर बताया कि जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें हैदराबाद में नोवार्टिस का विस्तार भी शामिल है।

उन्होंने हैदराबाद फार्मा सिटी के बारे में भी जानकारी दी। यह एक विश्वविद्यालय और रिसर्च सेंटर है।

राव ने मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्री के कार्यकारी उपाध्यक्ष केन कवाई से भी मुलाकात की।

राव की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने क्षमता के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी पालिएस्टर कंपनी इंडोरामा वेंचर पीसीएल के संस्थापक व समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक लोहिया से भी मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान, राव ने तेलंगाना की प्रगतिशील ओद्यौगिक नीति के बारे में बताया और राज्य में मौजूदा वस्त्र पारस्थितिकी तंत्र से भी अवगत कराया।

उन्होंने वारंगल में स्थापित होने वाले ककाटिया मेगा टेक्सटाइल पार्क में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए आलोक लोहिया को निमंत्रण दिया।

मंत्री ने एयर एशिया बरहद के सीईओ एंथोनी फर्नाडिस और डिप्टी सीईओ एयरीन ओमार से मुलाकात की। राव ने एयरोस्पेश क्षेत्र में स्टार्टअप कार्यक्रम और एयर एशिया टेक सेंटर के बारे में चर्चा की।

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे राव ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी से भी संक्षिप्त लेकिन शानदार मुलाकात की।

इससे पहले मंत्री ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू, उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री नारा लोकेश से मुलाकात की थी। वह यहां कुछ सत्र में कई मुद्दों पर भाषण भी देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close