प्यार में जाति का कोई स्थान नहीं : राशि माल
मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री राशि माल का मानना है कि जाति के आधार पर किसी व्यक्ति को अस्वीकार करना गलत है। उनका मानना है कि यह मुद्दा सिनेमा के जरिए उजागर किया जाना चाहिए। राशी ने कहा, अपने व्यक्तिगत या व्यावसायिक जीवन में किसी व्यक्ति को जाति के आधार पर अस्वीकार करना अपने लिए या किसी काम के लिए उपयुक्त व्यक्ति को ढूंढ़ने का अवसर खोने के समान है।
वह ‘लव ऑन द रन’ के एपिसोड का हिस्सा बनी थीं, जिसमें अंतर्जातीय विवाह के मुद्दे को उठाया गया।
उन्होंने कहा, जब प्यार या योग्यता की बात आती है तो जाति का कोई स्थान नहीं होता। विशेष रूप से हालिया दलित विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर यह बेहद महत्वपूर्ण और प्रासंगिक है। जरूरी है कि ऐसी कहानियां सुनाईं जाएं क्योंकि सिनेमा/कला हमेशा परिवर्तन के सूचक होते हैं।
उन्होंने कहा, इसमें लोगों को सोचने पर मजबूर करने और जीवन में लिए जाने वाले निर्णयों को प्रभावित करने की क्षमता होती है।
धारावाहिक का प्रसारण टेलीविजन चैनल एमटीवी पर होता है।