दुष्कर्म मामले में बरी होने के बाद रंगमंच पर लौटे फारूकी
मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)| दुष्कर्म के एक मामले में बरी होने के बाद जाने-माने रंगकर्मी और फिल्म ‘पीपली लाइव’ के सह निर्माता महमूद फारूकी अब खुली हवा में सांस ले रहे हैं और ‘महाभारत’ पर आधारित एक नाटक के साथ अपने पहले प्यार रंगमंच पर लौटने की तैयारी में हैं।
फारूकी की पत्नी और फिल्मनिर्माता अनुषा रिजवी ने कहा कि लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, हम अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इस कठिन समय में हमें स्थिर रखने में हमारे दोस्तों ने मदद की। उनलोगों ने हमारी मदद की, उन्होंने महमूद की ईमानदारी पर विश्वास किया।
अनुषा ने कहा, हम नहीं जानते कि हम उनके और निश्चिय ही महमूद के थियेटर ग्रुप के बिना क्या करते। वे लोग उनके साथ खड़े रहे, उनका समर्थन किया और उनके सपने को जिंदा रखा। यह हमारे लिए बड़ा क्षण था।
फारूकी पर एक अमेरिकी महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
पिछले हफ्ते, सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दी, और इस तरह फारूकी मामले से अंतिम रूप से बरी हो गए।
फारूकी पारंपरिक साहित्य की आधुनिक व्याख्या ‘दास्तानगोई’ के साथ रंगमंच पर वापसी कर रहे हैं। इस बार फारूकी ‘दास्तान-ए-कर्ण’ के जरिए ‘महाभारत’ की दोबारा व्याख्या कर रहे हैं। यह दास्तानगोई नए तरीके से सदी के सबसे मजबूत और शक्तिशाली चरित्र कर्ण पर केंद्रित है।
90 मिनट के इस दास्तानगोई को फारूकी ने लिखा है और वह इसमें अभिनय भी करेंगे। हिंदी, उर्दू, अरबी, फारसी और संस्कृत में इसका अगले माह दिल्ली के हैबिटेट वर्ल्ड के स्टीन सभागार में प्रदर्शन किया जाएगा।
अनुषा ने कहा, हम बहुत चिंतित हैं और इससे ज्यादा थोड़े घबराए हुए हैं, क्योंकि पिछले तीन वर्षो में यह महमूद के दास्तानगोई का पहला प्रदर्शन है।