दसा सिस्टम्स आंध्रप्रदेश में 3डी एक्सपेरियंस सेटर खोलेगी
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| बहुराष्ट्रीय कंपनी दसा सिस्टम्स ने उद्योग के लिहाज से छात्रों को तैयार करने के लिए सोमवार को आंध्रप्रदेश राज्य कौशल विकास निगम (एपीएसएसडीसी) की साझेदारी में 3डी एक्सपेरियंस सेंटर की स्थापना करने की घोषणा की।
इस सेंटर में एरोस्पेस यानी विमान निर्माण तकनीक, रक्षा, मोटरवाहन और जलपोत निर्माण के क्षेत्र में 3डी एक्सपेरियंस प्लेटफॉर्म पर इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक (डिप्लोमा) स्तर के रोजगार कौशल का विकास किया जाएगा।
भारत में दसा सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक सैमसन खाऊ ने कहा, केंद्र की स्थापना का मकसद राज्य में नवाचार को बढ़ावा देना और स्टार्टअप और अनुसंधान की संस्कृति पैदा करना है। साथ ही, यह केंद्र प्रदेश और देश के प्रमुख विकास वाले क्षेत्र में विश्वस्तरीय कौशल वाले पेशेवर उपलब्ध कराने में प्रेरक की भूमिका अदा करेगा।
‘3डी एक्सपेरियंस’ प्लेटफॉर्म के जरिये छात्रों को एक कृत्रिम उत्पादन वातावरण में व्यवसायरिक रूपरेखा व परख संबंधी कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी और इससे वे कुशलतापूर्वक योजना बना सकेंगे और उत्पादन व संसाधनों के प्रबंधन में प्रवीणता हासिल कर पाएंगे।