Uncategorized

रेड एफएम ने मोबाइल एप उतारा

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| निजी रेडियो नेटवर्क 93.5 रेड एफएम ने सोमवार को अपना मोबाइल एप – रेड एफएम एप लांच किया, जिससे यूजर्स कहीं भी किसी भी समय इस रेडियो नेटवर्क का अपना पसंदीदा कार्यक्रम सुन सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें कंटेट को विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत कर दिया गया है, जिसमें से श्रोता अपनी पसंद चुनकर आसानी से सुन सकेंगे। ऑन-एयर कंटेंट के वर्गीकरण ने चयन की प्रक्रिया बहुत आसान बना दिया है और श्रोताओं को ऑडियो कंटेंट पर अपना नियंत्रण प्राप्त हो गया है।

93.5 रेड एफएम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशा नारायणन ने कहा, रेड एफएम एप आ जाने के बाद रेडियो सुनने का पुराना तरीका बदल जाएगा, क्योंकि रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम की शेल्फ लाइफ कम होती है और यह एक बार प्रसारित हो जाने के बाद दोबारा सुनना संभव नहीं। जबकि एप पर कार्यक्रम आ जाने के बाद काफी लंबे समय तक साथ रहता है। साथ ही, इसे अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे मोबाइल और सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, इस एप का एक फायदा यह है कि यदि श्रोता सीधे प्रसारण के समय कोई कार्यक्रम नहीं सुन पाता है, तो वह बाद में इस कंटेंट को सुन सकता है। इस कंटेंट को लाखों अन्य श्रोताओं से साझा भी किया जा सकता है। रेड एफएम एप एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप ही नहीं, बल्कि एक ऑन-एयर एफएम प्रोडक्ट स्ट्रीम भी है।

रेड एफएम मोबाइल एप्लीकेशन ‘बजाते रहो’ की टैगलाइन के साथ एक बिल्कुल नया एप है, जिसके माध्यम से स्थानीय रेड एफएम से चुनिंदा क्योरेटेड कंटेंट सुनने के लिए उपलब्ध होगा। इस कंटेंट को कहीं भी घूमते हुए आसानी से सुना जा सकता है तथा हर समय व स्थान पर सुविधाजनक रूप से कंटेंट का उपयोग किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में मुख्यत: चार सेक्शन – ‘लिसन’, ‘वॉच’, ‘एक्सप्लोर’ तथा ‘फॉर यू’ हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close