Uncategorized

मोर्गन फ्रीमैन को लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार

लॉस एंजलिस, 22 जनवरी (आईएएनएस)| दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता मोर्गन फ्रीमैन ने लिंग-विशिष्ट प्रतिमा का बहिष्कार करने का आह्वान किया, जिसके बाद फिल्म जगत ने लिंग असमानता को लेकर बहस छेड़ दी है।

अभिनेता ने 24वें सालाना स्क्रीन एक्टर गिल्ड (एसएजी) पुरस्कारों में लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त प्राप्त किया। वेरायटी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, फ्रीमैन ने रविवार रात को पुरस्कार समारोह में कहा, मैं यह नहीं करने जा रहा था, मैं आपको यह बताने जा रहा हूं कि इस प्रतिमा में क्या खराबी है। यह पीछे से कार्य करती है लेकिन सामने से यह लिंग विशेष है। हो सकता है कि मैं कुछ शुरू कर रहा हूं।

उत्साहपूर्ण स्वागत के बाद फ्रीमैन ने मंच संभाला और कहा, यह सम्मान से परे है और इतिहास में एक जगह मिलने के समान है।

उन्होंने संयोजकों का, अपने बच्चों, अपने व्यापार साझेदारों, अपनी जीवनसाथी और लंबे समय से दोस्त रही रीता मोरेनो का धन्यवाद दिया। मोरेनो इस सम्मान के वक्त उनके साथ ही थी। उन्होंने कहा, हम दोनों एक दूसरे को करीब 50 साल से ज्यादा जानते हैं, हमने पहली बार 1971 में बच्चों की शिक्षा श्रंखला ‘द इलेक्ट्रिक कंपनी’ में साथ काम किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close