Uncategorized
सुपरबाइकर्स दिल्ली में दे रहे ‘सुरक्षित ड्राइविंग’ को बढ़ावा
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| सुपरबाइक समुदाय आरपीएम इंडिया ने यहां रविवार को दिल्ली यातायात पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया। उन्होंने ‘बारटॉक’ व ‘डर्ट स्ट्रीट’ के सहयोग से ‘टर्टल राइड’ का आयोजन किया। इसमें 50 से ज्यादा सुपरबाइक सवारों ने भाग लिया।
एक बयान में पुलिस के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, सड़क पर हमारा प्रमुख ध्यान हमेशा सुरक्षा पर होता है। हम वास्तव में आरपीएम इंडिया के लोगों को ड्राइविंग के दौरान रफ्तार की सीमा व सुरक्षा को लेकर शिक्षित करने के प्रयास का समर्थन करके खुश हैं।
आरपीएम इंडिया के कोर राइडर नवजोत सिंह ने कहा, चूंकि सुपरबाइक्स को खास तौर से उनकी शक्ति व रफ्तार के लिए जाना जाता है, इसके बावजूद इन्हें धीमे चलाया जा सकता है तो दूसरी बाइकों को क्यों नहीं।