शेयर बाजार : वायदा-विकल्प, तिमाही नतीजे तय करेंगे चाल
मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)| अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख बना रह सकता है क्योंेकि निवेशक जनवरी 2018 से फरवरी 2018 के वायदा और विकल्प खंड में अपनी स्थिति तय करेंगे जबकि जनवरी की डेरिवेटिव निविदा की समाप्ति गुरुवार (25 जनवरी) को हो रही है। इसके अलावा बाजार की चाल घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, कंपनियों के तिमाही नतीजे, वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे। 26 जनवरी (शुक्रवार) को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।
निवेशकों की नजर प्रमुख कंपनियों के अक्टूबर-दिसंबर (2017) तिमाही के नतीजों पर है जिनमें से एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के नतीजे सोमवार (22 जनवरी) को जारी होंगे। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के नतीजे मंगलवार (23 जनवरी) को जारी होंगे। डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज और मारुति सुजुकी इंडिया के नतीजे गुरुवार (25 जनवरी) को आएंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और विप्रो ने अपनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे शुक्रवार (19 जनवरी) को शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी किए। इन नतीजों पर इन कंपनियों के शेयरों पर असर सोमवार को बाजार खुलते ही देखने को मिलेगा।
अगले हफ्ते न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगी। कंपनी का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक ऑफर) 18 जनवरी को बंद हुआ था। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 240-245 रुपये प्रति शेयर रखी थी।
एंबर एंटरप्राइजेज इंडिया के शेयर भी अगले सप्ताह बाजार में सूचीबद्ध होंगे। कंपनी का आईपीओ शुक्रवार (19 जनवरी) को बंद हुआ था। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 855-859 रुपये प्रति शेयर तय की थी। एंबर एंटरप्राइजेज देश की प्रमुख रूम एयर कंडीशनर (आरएसी), ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चर (ओईएम) और ऑरिजनल डिजायन मैनुफैक्चर (ओडीएम) है। 2017 के मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री को लेकर बाजार हिस्सेदारी 55.4 फीसदी थी।
अगले सप्ताह से आम बजट की तैयारियां शुरू हो जाएंगी, जिसके कारण बाजार में उतार-चढ़ाव दिख सकता है। संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो रहा है और एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसी दिन देश का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। उसके बाद फिर 5 मार्च और 6 मार्च को सत्र का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा।
वैश्विक मोर्चे पर, बैंक ऑफ जापान ब्याज दरों को लेकर मंगलवार (23 जनवरी) को फैसला करेगी। इसी दिन यूरोजोन अपना जनवरी का ज्यू सर्वे ऑफ इकॉनमिक सेंटीमेंट जारी करेगी।
जापान का जनवरी के प्रीलिमिनरी निक्केई मैनुफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़े बुधवार (24 जनवरी) को जारी किए जाएंगे। इसी दिन जनवरी के प्रीलिमिनरी यूरोजोन मार्किट पीएमआई कंपोजिट आंकड़े जारी किए जाएंगे।