मुंबई महोत्सव का शुभारंभ 26 जनवरी को
मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)| मुंबई में संगीत, नृत्य, कला, भोजन और अभिनय का संगम मुंबई महोत्सव 26 जनवरी को शुरू होगा। इसका आयोजन बांद्रा-कुर्ला परिसर में स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड्स में किया जाएगा। ‘देवदास’, ‘1942-ए लव स्टोरी’ और ‘इश्क’ जैसी फिल्मों के लिए सेट डिजायन करने वाले कला निर्देशक नितिन कुलकर्णी ने महोत्सव का मंच डिजाइन किया है।
तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 300 से भी ज्यादा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक जुलूस में लेजिम, गरबा, गोंधल, भांगड़ा और गिद्दा की प्रस्तुति करके किया जाएगा।
इस दौरान ड्रम कैफे नामक ढोल बजाने वाली एक कंपनी एक साथ 2100 ढोल बजाकर विश्व रिकार्ड बनाने की कोशिश करेगी।
हास्य कलाकार कीकू शारदा अपने अभिनय से सबको हंसाएंगे। महोत्सव में एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल भी आयोजित किया जाएगा।
महोत्सव के पहले दिन की शुरुआत में डिजायनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक एक फैशन शो का आयोजन करेंगे, जबकि गाड़ियों के शौकीन लोगों के लिए विंटेज कार और मोटरसाइकल रैली का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर नृत्य के शौकीन लोगों के लिए संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।