Uncategorized

रिलायंस जियो को 504 करोड़ रुपये का मुनाफा

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)| रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) की सहयोगी कंपनी रिलायंस जियो ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 504 करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने यहां शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस दौरान उसका कारोबारी राजस्व 6879 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान 271 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था।

आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने कहा, हमारी प्रतिबद्धता नए अभिनव उत्पादों को आगे बढ़ाने के लिए जो मौलिक रूप से ग्राहक के जीवन को बदल देगी और विशाल सामाजिक मूल्य पैदा करेगी।

उन्होंने कहा, जियो का मजबूत वित्तीय परिणाम व्यापार की मौलिक मजबूती, महत्वपूर्ण दक्षताओं और सही रणनीतिक पहल को दर्शाता है। जियो ने यह दर्शाया है कि वह अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को बनाए रख सकता है।

कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर, 2017 तक जियो के ग्राहकों की संख्या 16.01 करोड़ थी।

बयान में कहा गया है कि कंपनी को हरेक ग्राहक से औसतन 154 रुपये प्रति माह का राजस्व प्राप्त होता है।

बयान में बताया गया है कि तीसरी तिमाही के दौरान कुल वॉयस ट्रैफिक 31,113 करोड़ मिनट रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close