Uncategorized
बीएसई करेंसी डेरिवेटिव्स से मिला सबसे ज्यादा फायदा
मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)| देश के प्रमुख शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की ओर से बुधवार को कहा गया कि इसके करेंसी डेरिवेटिव्स खंड के कारोबार में नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ।
इस खंड का कारोबार 45,000 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर के साथ बुलंदी पर रहा। बीएसई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 16 जनवरी 2018 को करेंसी डेरिवेटिव्स खंड में एक्सचेंज का कारोबार 45,575 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
मालूम हो कि करेंसी डेरिवेटिव्स में फ्यूचर्स और ऑप्शंस दोनों में ट्रेडिंग होती है, जिसमें चार करेंसी के चार जोड़े हैं।
बयान में कहा गया कि डॉलर-रुपया सबसे लोकप्रिय जोड़ा है जिसकी बाजार हिस्सेदारी 95 फीसदी है।