Uncategorized

सही इरादे से मिलती है सफलता : आनंद एल. राय

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता आनंद एल. राय की ‘न्यूटन’ के बाद ‘मुक्केबाज’ ने बॉक्स-ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं निर्माता का कहना है दोनों फिल्मों के पीछे एक बात यह है कि सही इरादा सफलता की ओर ले जाता है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ‘मुक्केबाज’ एक छोटे शहर के मुक्केबाज की प्रेम-कहानी है और व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक, इस फिल्म का कारोबार धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

फिल्म की सफलता के सवाल पर राय ने विनम्रता से श्रेय लेने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि फिल्म निर्माता की ‘नीयत’ दर्शकों पर एक छाप छोड़ने की होती है। मैं ईमानदारी के साथ मानता हूं कि यदि कोई फिल्मकार अपना काम अच्छे से करता है तो उसे सफलता मिलेगी।

उन्होंने कहा, एक निर्देशक के रूप में जब मैंने ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझना’ में वाणिज्यिक ढांचे के भीतर कुछ बहुत अलग करने की कोशिश की थी, तो मुझे आर. माधवन और धनुष को अनुबंधित करने का जोखिम लेने के खिलाफ चेतावनी दी गई थी। वे दक्षिण में बड़े नाम हैं, और अधिक महत्वपूर्ण, शानदार कलाकार हैं।

राय ने कहा, मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि वे किस भाषा में काम करते हैं। यह उनकी प्रतिभा थी, उनकी सांस्कृतिक पहचान नहीं थी, जो उन्हें आगे बढ़ाती थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close